Free job alert,join indian army,sarkari ruselt,job alert,news,news hindi, news in hindi,aaj tak,aaj tak live,new movies

Friday, November 1, 2019

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड, जयपुर

विस्तृत विज्ञापन
राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड, जयपुर
राज्य कृषि प्रबंध संस्थान परिसर, दुर्गापुरा, जयपुर-302018 दूरभाष नं. 0141-2722520
क्रमांकः प.14(10)RSMSSB/अर्थना/पटवारी/2019/314-323
दिनांक : 23.10.2019
विज्ञापन सं.1
पटवार सीधी भर्ती परीक्षा-2019
राजस्थान भू-राजस्व (भू-अभिलेख) नियम, 1957 एवं राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती
एवं सेवा की अन्य शर्ते) नियम, 2019 के अन्तर्गत राज्य की पटवार प्रशिक्षण शालाओं में प्रवेश हेतु पटवार सीधी भर्ती परीक्षा के
प्रयोजनार्थ राजरय मण्डल, अजमेर द्वारा सूक्ति किए गए पटवारी के 3850 पदों पर भर्ती हेतु निर्धारित प्रपत्र गे ऑनलाईन आवेदन पत्र
(On Line Application Form) आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदक चयन के बाद जिस जिले में पदस्थापन चाहते है उन जिलों की
प्राथमिकताओं का कम ऑनलाईन आवेदन पत्र में निर्धारित कॉलम में अवश्य भरें। जिन आवेदकों द्वारा जिलों के प्राथमिकता क्रम का
उल्लेख नहीं किया जाता है तो उनकी प्राथमिकता राजस्व मण्डल द्वारा तय की जायेगी।
विशेष नोट:-
(1) Online Application Form में समस्त वांछित सूचना अवश्य अंकित करे। ऑनलाईन आवेदन भरने से पूर्व बोर्ड की वेबसाईट
पर उपलब्ध इस विज्ञप्ति को ध्यानपूर्वक पढ लें तथा इसमें दिये गए निर्देशों को ध्यान में रखते हुए आवेदन भरें। कोई सूचना गलत या
अपूर्ण भरने पर आवेदक का आवेदन पत्र रदद कर उसे परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जायेगा, जिसकी जिम्मेदारी स्वयं आवेदक की होगी
तथा गलत सूचना या अपूर्ण आवेदन के सुधार हेतु पत्र व्यवहार स्वीकार नही किया जाएगा।
(2) आरक्षण की स्थिति एवं नियुक्ति प्रकिया राज्य सरकार के निर्देशों एवं नवीनतम नियमों के अध्याधीन परिवर्तनीय होगी।
1. आवेदन प्रक्रिया :- आवेदन Online Application Form में लिये जाएंगे जिन्हे राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा
केन्द्र (C.S.c.) के माध्यम से भरा जा सकता है। इस हेतु आवेदक द्वारा रुपये 30/- (रूपये 20/- आवेदन पत्र भरने हेतु + रूपये
10/- परीक्षा शुल्क जमा कराने हेत सेवा प्रदाता को सेवा शल्क के रूप में देना होगा । आवेदक यदि स्वयं अपने स्तर पर
ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरना चाहता है तो, वह ई-मित्र या जन सुविधा केन्द्र पर केवल परीक्षा शुल्क जमा कराकर चयन बोर्ड की
वेबसाईट www.rsmssb.rajasthan.gov.in से स्वयं आवेदन पत्र भर सकता है। इस स्थिति में उसे वहां परीक्षा शुल्क जमा कराने
हेतु मात्र रूपये 10/- ही सेवा शुल्क देना होगा। आवेदक ई-मित्र पर परीक्षा शुल्क जमा कराने के उपरान्त कियोस्क से भुगतान
रसीद अवश्य प्राप्त करें (रसीद पर 16 अंक का टोकन नम्बर अंकित होगा)। हाथ से भरे आवेदन-पत्र किसी भी रूप से बोर्ड द्वारा
स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
नोट:-
1. ऑनलाईन आवेदन में सुविधा हेतु आवेदक आवेदन-पत्र का प्रारूप चयन बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है।
2. आवेदक अपना ऑनलाईन आवेदन पत्र अंतिम रूप से भेजने से पूर्व यह सुनिश्चित कर ले कि आवेदन में सभी प्रविष्टियां सही-सही
भरी गई है।
3. आवेदक यह ध्यान दें कि ऑनलाइन आवेदन के उपरान्त उन्हे आवेदन-पत्र क्रमांक आवश्यक रूप से उपलब्ध होगा और यदि
आवेदन-पत्र कमांक (एप्लीकेशन आई.डी.) अंकित या प्राप्त नहीं हुआ है, तो इसका अर्थ यह है कि उसका आवेदन-पत्र जमा नही
हुआ है। आवेदक आवेदन प्रपत्र के preview को आवेदन submit न मानें।
2. परीक्षा शुल्क- आवेदक अपनी श्रेणी के अनुरूप निम्नानुसार परीक्षा शुल्क राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केन्द्र
(C.S.C.) के माध्यम से बोर्ड को भेजे।
(क) सामान्य वर्ग व कीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/विशेष पिछडा वर्ग के आवेदक हेतु - रूपये 850/-
(ख) राजस्थान के नॉन कीमलेयर श्रेणी के पिछडा वर्ग/विशेष पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु-रूपये 450/-
(ग) राजस्थान के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के आवेदक हेतु-रूपये 350/-
नोट:- 1. ऑनलाईन आवेदन का निर्धारित सेवा शुल्क रूपये 30/-( 20/- आवेदन पत्र भरने हेत + रूपये 10/-
0/- (फ 20/- आवेदन पत्र भरने हेतु + रुपये 10/- परीक्षा शुल्क
जमा कराने हेतु अतिरिक्त रूप मे ई-मित्र को देने होंगे।
2. परीक्षा शुल्का अन्य बैंकों की नेट बैंकिंग/ए.टी.एम, कम डेबिट कार्ड व केडिट कार्ड के माध्यम से जमा कराने हेतु ई-मित्र पोर्टल
http:/www.emitra.gov.in पर आवश्यक कॉलम की पूर्ति करने के उपरान्त वहा से टोकन नम्बर प्राप्त कर बोर्ड की वेबसाइट
पर ऑनलाईन फार्म भर सकता है।
3. आवेदकों की सुविधा के लिये राज्य के समस्त ई-मित्र कियोस्क तथा जन सुविधा केन्द्र (C.S.0) की सूपी बोर्ड की वेबसाईट पर
उपलब्ध है। राजस्थान राज्य के बाहर के आवेदक जहां ई-मित्र कियोस्क तथा जन सुविधा केन्द्र (C.S.C) नहीं है. वे बोर्ड की वेबसाइट
पर उपलब्ध सूची से जानकारी प्राप्त कर उनसे ई-मित्र कियोस्क /जन सुविधा केन्द्र व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क कर परीक्षा शुल्क
जमा करा सकते है।
4. राजस्थान राज्य से अन्य भिन्न राज्यों के अनुसुचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/विशेष पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों
को सामान्य वर्ग का आवेदक माना जायेगा। अतः ऐसे आवेदकों को सामान्य अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित परीक्षा शुल्क देना होगा।
3. प्रवेश पत्र-बोर्ड द्वारा समस्त अभ्यर्थियों को बोर्ड की वेबसाइट के माध्यम से ही आर्नेलाईन प्रवेश-पत्र जारी किये जाएंगे। बोर्ड द्वारा
डाक से कोई भी प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा। बोर्ड की वेबसाईट पर प्रवेश-पत्र जारी किये जाने की सूचना समाचार पत्रों एवं
| जाएगी। आवेदक अपना प्रवेश-पत्र वेबसाईट से प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र कमांक एवं जन सुविधा
(CS.C) पर फीस जमा कराने का टोकन नम्बर ध्यान में रखे। उपलब्ध संसाधनों एवं सुविधा के आधार पर प्रवेश-पत्र सम्बन्धी सूचना
आवेदक के ई-मेल आईडी (E-mail ID) एवं मोबाइल नम्बर पर भेजी जा सकती है।
Page |1
रिक्त पदों का वर्गवार आरक्षण निम्न प्रकार है:-
Share:

0 comments:

Post a Comment

Copyright © Free job alert | Powered by Blogger Design by ronangelo | Blogger Theme by NewBloggerThemes.com