Free job alert,join indian army,sarkari ruselt,job alert,news,news hindi, news in hindi,aaj tak,aaj tak live,new movies

Wednesday, December 19, 2018

राज्य में किसानों के 2 लाख रू तक के कर्ज माफ हुआ


राज्य में किसानों के 2 लाख रू  तक के कर्ज माफ हुआ 
सहकारी  बैंक के सभी अल्पकालीन ऋण होंगे माप
जयपुर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तर्ज पर राजस्थान सरकार ने भी किसानों के कर्ज माफी की घोषणा कर दी है इसके तहत किसानों के ₹200000 तक के कर्ज माफ किए गए जाएंगे सहकारी बैंक से लिए गए सभी अल्पकालीन ऋण माफ होंगे इनके अलावा जो किसान राष्ट्रीय कृत बैंकों से लिया गया कर्ज नहीं चुका पा रहे हैं उन्हें भी इसका लाभ मिलेगा 30 सितंबर 2018 तक लिए गए कर्ज पर किसानों को यह राहत मिलेगी भाजपा सरकार की ओर से माफ किए गए लोन भी इसमें शामिल होंगे
 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार शाम को इसकी घोषणा की इससे पहले बुधवार सुबह ही सरकार ने सरकारी और राष्ट्रीय कृत बैंकों से मार्च 2018  तथा   सितंबर 2018 तक के सभी तरह के लोन और उनकी ओवर न्यू तथा आउटस्टैंडिंग की जानकारी मांगी थी मुख्यमंत्री ने बुधवार दोपहर में अधिकारियों की बैठक ली और शाम को कर्ज माफी की घोषणा की जोत ने कहा कर्ज माफी से वित्तीय जाने पर 18000 करोड का भारी पड़ेगा इसमें भाजपा सरकार में समय महा 6000 करोड़ भी शामिल है उस वक्त सरकार ने 8000 करोड माफ करने की घोषणा की थी पर बजट 2000 करोड़ दिया था
असम गुजरात जागे पीएम बाकी राहुल

नई दिल्ली मुंबई किसानों की कर्ज माफी के मुद्दे पर बुधवार को कांग्रेस सरकार अध्यक्ष राहुल गांधी ने फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा राहुल ने असम में किसानों की कर्ज माफी और गुजरात में बिजली के बिल माफी का सहरिया लेते हुए ट्वीट किया कांग्रेसमें असम और गुजरात के मुख्यमंत्रियों को लंबी नींद से जगा दिया पीएम अभी सो रहे हैं हम उन्हें भी जगा देंगे
राहुल के हमले के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह वह नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार सरकार के बचाव में उतरे सहाने चुनाव पर कर्ज माफी का असर मानने से इनकार किया वहीं राजीव कुमार ने राहुल पर निशाना साधते हुए मोदी सरकार की जमकर तारीफ की कुमार ने कहा कि राहुल की सरकार को अपना काम करना चाहिए

Share:

2 comments:

Copyright © Free job alert | Powered by Blogger Design by ronangelo | Blogger Theme by NewBloggerThemes.com