Free job alert,join indian army,sarkari ruselt,job alert,news,news hindi, news in hindi,aaj tak,aaj tak live,new movies

Thursday, June 6, 2019

RBSE 8th Board Result 2019: राजस्थान 8 वीं रिजल्ट कल शाम 4 बजे जारी किया जाएगा



RBSE 8th Board Result 2019: राजस्थान 8 वीं रिजल्ट कल शाम 4 बजे जारी किया जाएगा, rajresults.nic.in पर - चेक करेंगे

Rajasthan Class 8 Result (RBSE 8th Board Result) will be released tomorrow. Education Minister Govind Singh Dotasara of Rajasthan has tweeted this information. He tweeted, "Tomorrow evening at 4:00 pm the results of Class 8 of Secondary Education Board (RBSE 8th Result 2019) will be released. Board officials will release the results from Ajmer, (RBSE Class 8 Result 2019).

राजस्थान कक्षा 8 का रिजल्ट (RBSE 8th Board Result) कल जारी कर दिया जाएगा. राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ''कल शाम 4:00 बजे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कक्षा 8 का परिणाम (RBSE 8th Result 2019) जारी होगा. अजमेर से बोर्ड के अधिकारी जारी करेंगे रिजल्ट (RBSE Class 8 Result 2019).''

ऐसे में स्टूडेंट्स का इंतजार कल खत्म हो जाएगा. 8वीं का रिजल्ट (RBSE Result 2019) स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जाकर चेक कर पाएंगे. 11.5 लाख स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करेंगे, ऐसे में भारी ट्रैफिक के चलते आधिकारिक वेबसाइट क्रैश हो सकती है.
लेकिन स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट क्रैश होने के बाद भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. स्टूडेंट्स को रिजल्ट चेक करने के लिए प्राइवेट वेबसाइट indiaresults.com पर जाना होगा.


RBSE Class 8 Result 2019 इन स्टेप्स से करें चेक
 

स्टेप 1: अपना रिजल्ट देखने के लिए राजस्थान बोर्ड की वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: अब 8वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
स्‍टेप 4: आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
स्‍टेप 5: आप रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं.
RBSE 8th Result 2019 इन वेबसाइट्स पर देखें
rajeduboard.rajasthan.gov.in
rajresults.nic.in
results.gov.in
indiaresults.com
examresults.net
11.5 लाख स्टूडेंट्स को है रिजल्ट का इंतजार
राजस्थान में 8वीं की परीक्षा 14 मार्च 2019 से 29 मार्च 2019 तक आयोजित की गई थी. कक्षा 8 में 11.5 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया था. ऐसे में लाखों स्टूडेंट्स को अपने रिजल्ट का इंतजार है.
10वीं और 12वीं का रिजल्ट हो चुका है जारी 
बता दें कि बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट पहले ही जारी कर चुका है. राजस्थान बोर्ड ने 3 जून को कक्षा 10 का रिजल्ट जारी किया था. इस साल 10वीं का रिजल्ट 79.85 फीसदी रहा है. 10वीं में 80.35 फीसदी लड़कियां पास हुई, वहीं लड़कों का परिणाम 79.45 फीसदी रहा. वहीं 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट 15 मई को जारी कर दिया था. साइंस में 92.88 फीसदी स्टूडेंट्स और कॉमर्स में 91.46 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे.
10th and 12th results have been released
Let the board know that the board has already released the result of 10th and 12th. The Rajasthan Board issued the result of class 10 on June 3. This year's 10th result is 79.85 percent. In the 10th, 80.35 percent of the girls passed, while the boys' result was 79.45 percent. The result of the 12th Science and Commerce was released on May 15. In Science, 92.88 percent students and 91.46 percent of the students had passed.

Share:

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment

Copyright © 2025 Free job alert | Powered by Blogger Design by ronangelo | Blogger Theme by NewBloggerThemes.com