Free job alert,join indian army,sarkari ruselt,job alert,news,news hindi, news in hindi,aaj tak,aaj tak live,new movies

Friday, September 28, 2018

पीटी आई भर्ती में आसान मुकाबला ,एक सीट के लिए 5 अभ्यर्थियों में होगी टक्कर

जयपुर

           राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से होने वाली शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक ग्रेड तृतीय (पीटी आई)भर्ती में अभ्यर्थियों के बीच आसान मुकाबला होगा। इस भर्ती में पदों की संख्या तो अधिक है,लेकिन आवेदक कम है।

बोर्ड ने मई में पीटीआई के 4500 पदों पर भर्ती निकाली थी ,इसके लिए 23819 आवेदन जमा हुए। इसके हिसाब से देखा जाये तो एक सीट के लिए महज 5 अभ्यर्थियों के बीच मुकाबला होगा।

रविवार को होगी परीक्षा 

बोर्ड की ओर से पीटीआई के इन पदों पर भर्ती के लिए रविवार 30 सितंबर को भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।  अभ्यर्थियों की कम संख्या के कारण भर्ती परीक्षा मात्र एक ही जिले में आयोजित की जा रही है।  यह परीक्षा  जयपुर में होगी। परीक्षा के लिए 71 परीक्षा केंद्र बनाये गए है। दो पारियों में होने वाली इस परीक्षा की पहली पारी सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरी पारी  दोपहर 3 से 5 बजे तक होगी।

 बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. बीएल जाटावत ने बताया कि इस भर्ती की तैयारी पूरी कर ली गयीं है। कड़ी जाँच के बाद ही अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर पांएगे।  
Share:

0 comments:

Post a Comment

Copyright © Free job alert | Powered by Blogger Design by ronangelo | Blogger Theme by NewBloggerThemes.com